झारखण्ड हाइकोर्ट के न्यायाधीश, झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव व पूर्व पर्यटन सचिव पहुंचे बेतला नेशनल पार्क

लातेहार। झारखंड सरकार के मुख्य सचिव डीके तिवारी व पर्यटन सचिव अलका तिवारी बेतला नेशनल पार्क आज रविवार को शाम पहुंच चुके हैं बेतला नेशनल पार्क का भी भर्मण कर वन व वन्यजीवों का मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाएंगे।

झारखंड उच्च न्यायालय के जज पहुंचे बेतला नेशनल पार्क

झारखंड हाईकोर्ट के जज विश्वजीत बसु एवं रंगून मुखोपाध्याय रविवार देर शाम बेतला नेशनल पार्क पहुंच चुके हैं उन्होंने बेतला नेशनल पार्क समेत अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर वहां की मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाएंगे। मौके पर लातेहार जिला उपायुक्त जीशान कमर पीटीआर डायरेक्टर वाई के दास डीएफओ कुमार आशीष बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरवाडीह थाना प्रभारी दिखे सक्रिय

झारखंड सरकार के मुख्य सचिव झारखंड उच्च न्यायालय के जज के आगमन को लेकर बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है इस दौरान बरवाडीह पुलिस रही सक्रिय विभिन्न चौक चौराहे पर कश्ती करते दिखे

error: Content is protected !!