Jharkhand:युवक की गोली मारकर हत्या,घटना रात 9 बजे की है,पुलिस छानबीन में जुटी है,चितरंजन की घटना है।

जामताड़ा।मिहिजाम थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर के रहने वाले एक युवक की चित्तरंजन स्थित कस्तुरबा गांधी अस्पताल के समीप अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मिहिजाम थाना क्षेत्र के अंबेडकर निवासी राहुल राम के रुप में हुई है। युवक की हत्या अज्ञात बदमाशों ने रविवार की रात लगभग 9:00 बजे कर दी। हालांकि चितरंजन पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।बताया जाता है कि मृतक राहुल राम अपने किसी मित्र से मिलने के लिए चितरंजन इलाके के हॉस्पिटल कॉलोनी में आया था. इसी बीच किसी ने गोली6 मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के पिता राजेश राम के अनुसार उसके बेटे के साथ किसी के दुश्मनी नहीं थी. किस हालात में उसकी हत्या हुई है, यह पता नहीं है. मामले में चितरंजन पुलिस छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!