Jharkhand:फोटो लेने के चक्कर में युवक भटिंडा फॉल में डूब गया,दूसरा युवक को बचा लिया

धनबाद।जिले के मुनीडीह के भटिंडा फॉल में रविवार की दोपहर दोस्तों के साथ घूमने आया 26 साल का अमन सिन्हा नामक युवक फोटोग्राफी के दोरान पैर फिसलने से पानी की तेज धार में बह गया। बचाव की कोशिश में अमन ने पास खड़े दोस्त धीरज साव का एक पैर पकड़ा तो वह भी पानी में गिरकर बहने लगा। सौभाग्यवश उसका पैर चट्टान से टिक गया।बताया जा रहा है वहां पत्नी के साथ घूमने आए एक व्यक्ति ने धीरज का हाथ पकड़कर उसे बाहर खींच लिया, वहीं अमन गहरे पानी में समाता चला गया। सूचना पाकर मुनीडीह ओपी प्रभारी रोशन बाडा ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से अमन को गहरे पानी में तलाश कराने का प्रयास किया। हालांकि देर शाम तक गोताखोरों को सफलता नही मिली।आज सुबह से तलाश की जा रही है।समाचार लिखे जाने तक युवक का शव नहीं मिला है।

सेल्फी लेने के दौरान डूबे युवक की दो दिन बाद मिली लाश

इधर दूसरी घटना पूर्वी टुंडी प्रखंड के पंडरा बेजरा पंचायत क्षेत्र में गोरदा नदी में सेल्फी लेने के दौरान शुक्रवार को फिसलकर गिरे उकमा पंचायत के कुटुमटांड़ के युवक रोबिन मुर्मू का रविवार को शव मिला। रोबिन के बड़े भाई मदन मुर्मू ने बताया कि गोरगा पुलिया के पास पानी के तेज बहाव में भाई बह गया था।

error: Content is protected !!