Jharkhand:गोमो-गया रेल खंड के निमियाघाट और पारसनाथ स्टेशन के बीच सुबह मालगाड़ी की इंजन में खराबी,अप मेन लाइन लगभग दो घंटे तक बाधित रही।
धनबाद।गोमो-गया रेल खंड के निमियाघाट और पारसनाथ स्टेशनों के बीच मंगलवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी मे तकनीकी खराबी आ जाने से अप मेन लाइन लगभग दो घंटे तक बाधित रही। बाद मे गोमो से दूसरा इंजन लाया गया और पीछे से जोड़ कर चलाया गया। इसके बाद मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान धनबाद-गया इंटर सिटी एक्सप्रेस गोमो स्टेशन पर डेढ़ घंटा तक खड़ी रही। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
बताया गया कि धनबाद रेल मंडल के गोमो-गया रेल खंड पर निमियाघाट और पारसनाथ स्टेशनों के बीच मंगलवार सुबह करीब 6 बजे मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ गयी। मालगाड़ी में कोयला लोड था। गोमो से इंजन मंगाकर पीछे से जोड़ा गया। इसके बाद करीब 8 बजे मालगाड़ी आग के लिए रवाना हुई तक जाकर रेल परिचालन सामान्य हुआ।