Jharkhand:राँची पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किए चारों नक्सलियों को कोरोना जांच एवं कागजी कार्यवाही के बाद बुधवार को भेजा गया जेल,पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

राँची।आत्मसमर्पण किए चारों नक्सलियों को कोरोना जांच एवं कागजी कार्यवाही के बाद बुधवार को भेजा गया जेल।बोयदा पाहन ने अन्य साथियों के नाम का किया खुलासा।नामकुम पुलिस दो दिन से चारों नक्सलियों से कर रही पूछताछ।जिससे कई जानकारी पुलिस को मिली है।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सोमवार को बोयदा पाहन समेत चार नक्सलियों ने सरेंडर किया था।जिसे नामकुम थाना पुलिस ने कोरोना जांच करवाया,नक्सलियों से उसके द्वारा किए गए कांडो की जानकारी ली।श्री कुमार ने बताया कि बोयदा पाहन और उसके साथियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी।जिससे पुलिस आगे की करवाई करेगी।वहीं उन्होंने बताये की बोयदा पाहन का आधार कार्ड ना रहने से उसका आधार कार्ड भी बनवाया गया और सभी का बैंक खाता खुलवाया गया।सरकार द्वारा दिये चेक को खाता में डलवाया गया।बोयदा पाहन ने कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए और कई नक्सलियों को मुख्यधारा में जुड़ने को कहा है।पुछताछ में नक्सलियों ने नामकुम थाना क्षेत्र में रंगदारी के तीन मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।वहीं नक्सलियों ने कांडों में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया है।

बता दें राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के पहल पर पांच लाख ईनामी नक्सली बोयदा पाहन ने अपने तीन साथियों के साथ सरेंडर किया।सभी नक्सलियों ने राँची पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी अखिलेश कुमार झा और डीसी छवि रंजन के समक्ष हथियार के साथ सोमवार को आत्मसमर्पण किया था।आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में पांच लाख ईनामी बोयदा पाहन, गोंदा पाहन, बिरसा मुंडू और बिरसा मुंडा शामिल है।जिसमें एक कार्बाइन,दो राइफल और पिस्टल समेत 12 गोली के साथ सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।इस मौके पर राँची ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, बुंडू डीएसपी,डीएसपी नीरज कुमार ,नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार समेत कई अन्य पुलिस के अधिकारी शामिल थे।

एसएसपी के पहल पर नक्सलियों ने किया आत्मसमपर्ण:

बता दें कि पांच लाख ईनामी सबजोनल कमांडर बोयदा पाहन समेत चार नक्सलियों को सरेंडर करवाने में राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और बुंडू डीएसपी अजय कुमार की भूमिका काफी अहम रही है।गौरतलब है की बोयदा पाहन के खिलाफ राँची और खूंटी के अलग-अलग थानों में 48 मामले दर्ज हैं, गोंदा पाहन के खिलाफ दो मामला, बिरसा मुंडू के खिलाफ चार मामला और बिरसा मुंडा के खिलाफ दो मामला दर्ज है।

error: Content is protected !!