Jharkhand:देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार,कई सामान बरामद.

देवघर।देवघर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली।पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इनकी गिरफ्तारी जिले के दो थाने से की गई।गिरफ्तारी खागा चित्र और पथरोल थाना से हुई है।साइबर अपराधियों के पास से मोबाइल, सिम और पासबुक समेत कई सामान मिले हैं।एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले के खागा चित्र और पथरोल थाना क्षेत्र से इन सबकी गिरफ्तारी हुई है।एसपी ने कहा कि इस छापेमारी अभियान में दो टीम लगी हुई थी। पहली टीम का नेतृत्व जमादार मंगल सिंह कर रहे थे. दूसरी टीम का नेतृत्व नेहा बाला कर रही थीं। नेहा बाला साइबर एक्सपर्ट हैं वे कई बार छापेमारी अभियान में सफल रही हैं।गिरफ्तार किये गये अपराधियों से 21 मोबाइल, 32 सिम, 15 एटीएम, 10 पासबुक और एक चेकबुक बरामद किया गया है।गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मनोज पंडित 2017 में छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।पुलिस की मुस्तैदी की वजह से साइबर अपराधियों में खलबली मची हुई है।यह लगातार चलाये जा रहे अभिय़ान की वजह से हो रहा है। पुसिस जिले में साइबर अपराधियों को खिलाफ सख्ती से लगी है. यही वजह है कि ये पकड़े जा रहे हैं।

error: Content is protected !!