Jharkhand:जमशेदपुर के परसुडीह में नाबालिग से स्कूल की शौचालय में सामूहिक दुष्कर्म,17 लोगों को हिरासत में लिया है,पूछताछ जारी.

जमशेदपुर।जमशेदपुर से एक बड़ी सनसीखेज घटना सामने आई है।जहां परसुडीह में नाबालिग से चांदनी चौक से कुछ दूरी पर एक सरकारी स्कूल के शौचालय में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हरकत में आई परसुडीह थाना की पुलिस ने 17 युवकों को हिरासत में लिया है जिनकी पहचान नाबालिग से कराई जा रही है। पुलिस की माने तो नाबालिग बार-बार बयान बदल रही है जिन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनके परिजन परसुडीह थाना के सामने डेरा-डंडा जमाए हुए है। नाबालिग और हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है। फिलहाल मामले में छह युवकों की संलिप्तता सामने आई है। नाबालिग परसुडीह में अपने दादा के पास रहती है। उसके माता-पिता दूसरे बस्ती में रहते है। नाबालिग नौकरानी का काम करती है। रविवार को काम से वापस लौटने के बाद नाबालिग को छह-सात युवक चांदनी चौक स्कूल की ओर ले गए। वहां शौचालय में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सोमवार तड़के पुलिस तक सूचना पहुंची। नाबलिग ने 17 युवकों के नाम बताएं। इनमें अधिकांश युवक परसुडीह के है और कुछ युवक जादुगोड़ा से सटे क्षेत्र नीलडूंगरी समेत अन्य इलाके के है। 17 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया जिनमें छह युवकों की घटना में शामिल होने की जानकारी मिली है। विधि व्यवस्था डीएसपी आलोक रंजन ने इतना ही कहा सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई। अभी पूछताछ चल रही है मामले में बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है। इधर, मामले को दबाने की तैयारी भी चल रही है। हिरासत में लिए गए युवकों की रिहाई को लेकर पैरवी भी जारी है।

error: Content is protected !!