Jharkhand:साहेबगंज में सांप्रदायिक माहाैल बिगाड़ने की साजिश,पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लिया और कार्रवाई में जुटी है

साहिबगंज।झारखण्ड में साहेबगंज जिले के बरहेट में सांप्रदायिक माहाैल खराब करने की कोशिश की गई।जानकारी के मुताबिक बरहेट थाना क्षेत्र स्थित शिवगादी स्थित बाबा गाजेश्वर नाथ धाम के तुलसी चबूतरे को पर एक धर्म विशेष के युवक ने पैर रखकर फोटो खिंचवाई।इसके बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।इससे इलाके में तनाव है।पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।

पुलिस मामले को शांत करने में जुटी है

जानकारी के अनुसार तुलसी स्थान पर असामाजिक तत्व के द्वारा पैर रखकर फोटो खिंचवाने के फेसबुक पर वायरल होने के बाद रविवार को शिवगादी प्रबंध समिति की ओर से असामाजिक तत्व की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवेदन दिया गया। जिसमें इस मामले में पुलिस प्रशासन ने मामला को गंभीरता से लेते हुए थाना परिसर में बैठक कर मामले में शीघ्र ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में असामाजिक तत्व की गिरफ्तार करने की बात कही है।

error: Content is protected !!