Jharkhand:बोकारो जोनल आईजी प्रिया दुबे ने कार्यालय में योगदान दी,कहा-साइबर अपराध और अन्य तरह की अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी
बोकारो।बोकारो जोनल आईजी के पद पर नव पदस्थापित आईपीएस अधिकारी प्रिया दुबे ने सेक्टर 4 डीआईजी कार्यालय में अपना योगदान दे दिया। इस मौके पर बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन झा भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए आईजी प्रिया दुबे ने कहा की साइबर अपराध और अन्य तरह की अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जोन क्षेत्र में अपराध न हो इसके लिए वे सभी एसपी को विशेष निर्देश देंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध की घटनाओं में काफी वृद्धि हो रही है इसे रोकना वर्तमान परिपेक्ष में जरूरी है। उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्र सुचारू रूप से अभियान चलाकर नक्सलियों के मनोबल को तोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पुलिसिंग पब्लिक फ्रेंडली होनी चाहिए, इसलिए थाने से लेकर बड़े अधिकारियों तक पुलिस कर्मियों उनकी बातों को गंभीरता से सुनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग अगर अपनी समस्याओं को लेकर थाने और अधिकारियों के पास जाएं तो उन्हें यह अहसास होना चाहिए कि उनकी समस्याओं को सुनकर निदान करने वाला कोई अधिकारी वहां बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को अपने कार्यशैली में बदलाव लाना होगा।