Jharkhand:लतरातू डैम में 4 घंटे की मस्ती के बाद राँची पहुँचे सभी विधायक

राँची।झारखण्ड में सियासी उठापटक के बीच करीब 4 घण्टे की मस्ती के बाद शाम 6 बजे विधायक खूंटी के डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस से राँची के लिए रवाना हुई।सबसे अगली बस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद बैठे हैं। रास्ते में वे ग्रामीणों से रुक रुककर मिल रहे हैं फिर आगे बढ़ रहे हैं। रात करीब 8 बजे विधायकों से भरी तीन बस कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुँचे हैं।बता दें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन विधायकों को सीएम हाउस से 3 लग्जरी बसों से गेस्ट हाउस लेकर लतरातू आए थे। यहां चार घंटे तक विधायक रुके थे।बताया जा रहा है कि विधायक वापस राँची आ गए हैं यहां पर झारखण्ड कांग्रेस ने आज रात साढ़े 8 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं JMM के विधायकों की बैठक सीएम हाउस में होनी है।

इसके पहले डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस में रिफ्रेशमेंट के बाद मुख्यमंत्री कुछ विधायकों के साथ डैम में बोटिंग करने भी गए थे।लतरातू डैम के गेस्ट हाउस में विधायकों के खाने की विशेष व्यवस्था की गई थी। विधायकों के खाने के लिए मटन, फिश करी और चावल बनाया गया था। वेजिटेरियन के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी।