Jharkhand:धनबाद के ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग में सुरक्षाकर्मी ने चलाई गोली,एक महिला घायल।

धनबाद।गलफरबाडी के ईसीएल मुगमा एरिया के कापासारा आउटसोर्सिग में सोमवार की सुबह सियारकनाली गांव की गीता देवी घर के जलावन के लिए कोयला लेने गई थी। उसी वक्त ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बीसी सिंह कापासारा आउटसोर्सिग पहुंच गए।उन्हें आता देख सुरक्षकर्मी महिला को भगाने लगे। इसी बीच सुरक्षाकर्मी ने महिला के ऊपर गोली चला दी। इससे महिला वहीं जमीन पर गिर गई। गोली गीता देवी की बांह को छूते हुए निकल गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ईसीएल मुगमा एरिया के सुरक्षाकर्मी की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही गलफरबाड़ी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए निरसा सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

घटना के बाद कापासारा आउटसोर्सिग में एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व मे निरसा पुलिस,गलफरबाड़ी पुलिस,सीआइएसएफ और ईसीएल मुगमा एरिया के सुरक्षाकर्मी कैंप कर रहे हैं। दूसरी तरफ यूनियन नेताओं ने इस घटना पर काफी रोष जताया है। नेताओं का कहना है कि यहां प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है। इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।दूसरी तरफ ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक का कहना है कि वह सोमवार को निरीक्षण करने कापासारा आउटसोर्सिग पहुंचे तो देखा कि लोग वहां कोयला चोरी कर रहे थे। मैंने उन्हें जाने को कहा तो उल्टे उन्होंने मेरे और सुरक्षाकर्मियों के ऊपर पथराव कर दिया। हम सब किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले। महिला खुद गिर कर जख्मी हुई है।

error: Content is protected !!