Ranchi:महिला यात्री का जेवर भरा बैग ट्रेन में छूटा,आरपीएफ ने बैग महिला तक पहुँचाया

राँची।राँची की आरपीएफ टीम ने एक अच्छा काम किया है। एक महिला यात्री का जेवर से भरा बैग ट्रेन में छूट गया था। आरपीएफ ने यह बैग महिला तक पहुंचा दिया है।दरअसल में राँची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को ट्रेन नंबर 03404 भागलपुर राँची स्पेशल ट्रेन में गहनों से भरा एक पर्स मिला। इस पर्स में 10 हजार रुपये कीमत का कान का झुमका और चूड़ियां आदि थीं। आरपीएफ ने राँची रेलवे स्टेशन पर ऐलान करवाया कि भागलपुर राँची स्पेशल ट्रेन से एक बैग मिला है।इसके बाद राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी के रहने वाले मनोज कुमार अपनी बहन के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और बताया कि पूजा कुमारी धनबाद से राँची आ रही थीं। उनका पर्स गलती से ट्रेन में छूट गया है।आरपीएफ की महिला कर्मियों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें वापस कर दिया। गौरतलब है कि राँची रेल मंडल में आरपीएफ बढ़िया काम कर रही है। किसी का कोई भी सामान रेलवे स्टेशन या ट्रेन में छूट जाए तो आरपीएफ उसे संबंधित व्‍यक्ति तक पहुंचा देती है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है।

error: Content is protected !!