राजधानी राँची में भारी हिंसा,उपद्रव के बाद बंद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई,देर रात से इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है
राँची।राजधानी राँची के लोगों के लिए राहत की खबर है। इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। शनिवार रात 12 बजे के बाद शासन-प्रशासन के आदेश पर इंटरनेट सर्विस चालू कर दी गई। बता दें शुक्रवार को शहर के मेन रोड इलाके में काली मंदिर चौक मेनरोड के पास भारी हिंसा, उपद्रव के चलते सुरक्षा एहतियात के तहत इंटरनेट पर रोक लगाई गई थी। आज रविवार को रेलवे भर्ती बोर्ड एवं एनटीपीसी की परीक्षा देने बड़ी संख्या में परीक्षार्थी दूसरे शहरों से राँची पहुंचे हैं। इंटरनेट चालू होने से सबने राहत की सांस ली। आज की दोनों परीक्षाएं शहर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित हो रही हैं। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। शनिवार की रात्रि करीब बजे के बाद इंटरनेट सेवा शुरू हो जाने से हिंसा से सहमे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस बीच अर्द्धसैनिक बलों का संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च जारी है।वहीं राँची के रिम्स में इलाज करा रहे हिंसा के घायलों की हालत पहले से बेहतर बताई गई है। मेन रोड, डेली मार्केट के हालात तेजी से सुधर रहे हैं।पिछले 24 घण्टे में किसी प्रकार का अप्रिय घटना नहीं हुई है।
इधर सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरों व वीडियो से दोषियों की पहचान कर रही राँची पुलिस कर्रवाई कर रही है।शुक्रवार हो हुए भारी बवाल के दौरान पत्थरबाजी व गोलीबारी में दो लोगों की मौत और दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की घटना के दोषियों की पहचान पुलिस सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरों व वीडियो के माध्यम से कर रही है। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों की पहचान कर लिए जाने के संकेत भी दिए हैं। राँची पुलिस आज कुछ दोषियों को गिरफ्तार भी कर सकती है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राँची हिंसा की उच्च स्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। राँची के सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी हिंसा, उपद्रव, उत्पात और फायरिंग की गहन जांच कर रही है।