Ranchi:बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई,आधा दर्जन यात्री घायल

राँची।जिले के राँची-मुरी मार्ग पर जोन्हा कांशीडीह के पास एक बाइक को बचाने के क्रम में बंगाल से राँची आ रही चंद्रिका नामक बस पेड़ से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई।बस पलटने के बाद यात्री एक दूसरे पर बस के अंदर गिर गया। इस घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला और एक युवक को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया। जबकि अन्य घायलों का स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराया गया है।

इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पुरुलिया से राँची की ओर जा रही थी। उसी दौरान कांशीडीह के पास एक बाइक सवार बस के सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के लिए चालक ने बस बांयी तरफ मोड़ दी जिससे बस सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई।पेड़ से टकराने के बाद बस बीच सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना पर पुलिस पहुँची और घायलों को अस्पताल भेजा।हालांकि गंभीर रूप से घायल महिला और युवक का पता नहीं चल पाया था।

error: Content is protected !!