राँची: बैल बेचने के बाद हुए विवाद में भतीजे ने टांगी से काटकर की चाचा की हत्या

राँची। नामकुम थाना क्षेत्र में स्थित बुंडूबेड़ा गांव में शनिवार की देर रात भतीजा ने आपसी विवाद में अपने ही चाचा की टांगी से मारकर हत्या कर दिया। मृतक का नाम बुधनाथ है जबकि आरोपी भतीजे का नाम आकाश उरांव है।बताया जा रहा है कि टांगी से मारकर बुधनाथ के हत्या किए जाने की सूचना के बाद जब ग्रामीण मौके पर जुटे तो आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को देर रात ही दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी आकाश अपने चाचा को बिना कुछ बताए चुपके से घर का बैल बेच दिया था। दिन में ही चाचा ने बैल बेचे जाने के संबंध में जब अपने भतीजे से पूछताछ की तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। हालांकि दिन में लोगों द्वारा समझा-बुझाकर चाचा भतीजे को शांत करा दिया गया था। रात में अचानक दोबारा चाचा भतीजे के बीच विवाद हुआ जिसके बाद भतीजे ने टांगी से मारकर चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी भतीजे को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दो भाई थे। बड़े भाई की मौत पहले ही हो गया है। मृतक की शादी नहीं हुई है। दो भतीजा के साथ मृतक रहता था।

इस सम्बंध में नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि हत्या की सूचना मिली।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन की गई है।आरोपी भतीजा की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है।जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!