सिमडेगा में सनकी व्यक्ति ने पत्नी व बेटा सहित परिवार के तीन लोगों को धारदार हथियार से मार डाला

सिमडेगा। पाकरटांड़ थाना क्षेत्र स्थित केसलपुर पंचायत के खिजुरी ग्राम में एक सनकी व्यक्ति पिंगल होरो ने अपने ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी. सोमवार की दोपहर आरोपी पिंगल होरो ने अपनी पत्नी ज्योति बेक, बेटा एल्विन होरो व सरहज सुचिता बेके की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को जमशेदपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी थी।

हत्या की कारण स्पष्ट नहीं

खिजुरी ग्राम में रहने वाले सनकी व्यक्ति पिंगल होरो ने अपनी पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या क्यों की है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि इस मामले में बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध का मामला है. लेकिन अबतक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

तीन लोगों की हत्या की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और सभी शवों को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!