राजधानी राँची में दो जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या:हत्या के विरोध में आक्रोशित लोग सड़क उतरे,मोहल्लों का मार्ग भी किया बंद

राँची।राजधानी राँची में बुधवार को दो अलग अलग थाना क्षेत्र में दो जमीन कारोबारी को गोली मारकर हत्या कर दी गई।दो हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है।इस दोनों हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह से ही एदलहातु के सभी गली मोहल्लों का मार्ग बंद कर दिया गया है,जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।वहीं दूसरी ओर भारी संख्या आक्रोशित लोगों ने सूरज महली हत्या के विरोध में कटहल मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया है।आसपास की सभी दुकानें बंद है।पुलिस मौके पर पहुँची है।समझानें के प्रयास जारी है।

कटहल मोड़ के पास

सूरज महली को गोलीमार हत्या,शव नदी में फेंका

पहली घटना बुधवार दिन में इटकी थाना क्षेत्र से नदी से जमीन कारोबारी सूरज महली का शव पुलिस ने बरामद किया।सूरज की हत्या रातू थाना क्षेत्र में गोलीमार कर दी गई थी। औए शव इटकी थाना क्षेत्र में नदी में फेंक दिया था।सूरज नगड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाला था।परिजनों के अनुसार सूरज की हत्या दलादिली के पास गोली मारकर कर दिया।उसके बाद शव नदी में ले जाकर फेंक दिया।सूरज जमीन कारोबारी के साथ साथ चालक के रूप में कार्य करता था। सूरज की हत्या के विरोध में

जमीन कारोबारी धवन राम की हत्या

दूसरी घटना बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने जमीन कारोबारी धवन कुमार राम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। धवन अपने दो दोस्त भोला सिंह और गांधी के साथ एदलहातू मैदान में आग ताप रहे थे. इस दौरान धवन मोबाइल पर गेम भी खेल रहे थे।वहीं दोनों दोस्त भी मोबाइल ही देख रहे थे। इसी बीच, शाम साढ़े छह बजे तीन अपराधी पहुंचे।बाइक घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़ी कर सीधे धवन के पास पहुंचे।करीब दस फीट की दूरी से अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. धवन को गोली लगी और वह वहीं गिर गए. इसके बाद अपराधी भाग निकले.आसपास मौजूद लोग धवन को रिम्स ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.धवन राम हत्या के विरोध में मोहल्ले की सड़क बंद

ग्रामीण एसपी ने गठित की एसआईटी

एसआईटी गठित घटना के बाद प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने दोनों घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया है।मुख्यालय डीएसपी 2 और सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित किया है। टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।