जमशेदपुर में अपराधियों ने स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या की, पुलिसिया जांच जारी।

जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड राजीव पथ साईं मंदिर के पास बुधवार सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने स्थानीय निवासी सुमन रक्षित को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जिम कर रहे युवकों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की पर बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। इधर स्थानीय लोगों ने सुमन को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के शव को पुलिस ने पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर घटनास्थल से पुलिस ने छानबीन के दौरान मौके से 9 एमएम का एक खोखा बरामद किया है।

error: Content is protected !!