कोडरमा:युवक,युवती सहित होटल संचालक को लिया गया हिरासत में,देह व्यापार को लेकर होटलों में की गई छापेमारी

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा में झुमरीतिलैया स्टेशन रोड में गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कुमार गौरव के निर्देशानुसार डीएसपी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कई होटलों में छापेमारी की गई। छापेमारी मंगलवार दोपहर को की गई है।छापेमारी में अंबे होटल से देह व्यापार के आरोप में दो युवती दो युवक सहित होटल संचालक तथा एक होटल कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा जोर शोर से चल रहा है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अंबे होटल से कोडरमा बजरंग नगर मूलतः बेकोबार व कोलकाता साल्टलेक सेक्टर 5 की दो युवती के साथ प्रदीप कुमारव कुलदीप कुमार के अलावा अंबे होटल के संचालक सह ताराटांड़ निवासी विक्की साव वह होटल कर्मी विपिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इन होटलों के अलावा जानकी होटल, खालसा होटल में भी छापेमारी की गई। छापेमारी में डीएसपी के अलावा तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, एससी एसटी थाना प्रभारी अमृता कल, एएसआई अनिता बाड़ा, महिला आरक्षी नेहा कुमारी सहित कई पुलिस जवान शामिल थे।

error: Content is protected !!