गुमला:ऑनलाइन मार्केटिंग में काम करने वाली युवती ने दुष्कर्म और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज करायी

गुमला।झारखण्ड के गुमला प्रखंड की एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर गुमला महिला थाना में आवेदन दी।युवती ने घाघरा के मुकेश कुमार के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाया है।बताई की आरोपी द्वारा अश्लील फोटो भी खींचा गया है।सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी।लगातार मिल रही धमकी के बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।पीड़िता ने पुलिस को दिये लिखित आवेदन में कहा है कि वह वर्ष 2020 में एक ऑनलाइन मार्केंटिंग में काम करती थी।जहां वह फ्रेशर के रूप में कार्यरत थी।जिसमें लगातार तरह-तरह का सेमिनार होता था। 23 अक्टूबर 2021 को मुकेश कुमार जो ऑनलाइन मार्केटिंग के ट्रिपल डायमंड सीनियर थे।युवती के मोबाइल पर अपने मोबाइल नंबर पर कॉल कर बोले कि ऑनलाइन शॉपिंग की नाइट ट्रेनिंग देना है। 8.00 बजे रात से सेमिनार होगा। गुमला शहर के माहेश्वरी धर्मशाला में समय से आ जाना।जिस पर युवती आठ बजे रात में माहेश्वरी धर्मशाला गयी तो, मुकेश कुमार उसे माहेश्वरी धर्मशाला के मैनेजर से बात कर उपर के कमरे में ले गया।युवती को कमरे के अंदर बैठा कर मोबाइल अपने पास ले लिया और कहने लगा कि मैं और लोगों को लेकर आता हूं।कहते हुए कमरे को बाहर से बंद कर चला गया। रात 11 बजे तक कोई नहीं आया तो युवती ने दरवाजा पीटना शुरू किया।जिस पर मुकेश कमरे के अंदर घुसा और उस वक्त मुकेश नशे की हालत में था। मुकेश के कमरे में घुसते ही माहेश्वरी धर्मशाला का मैनेजर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।जिसके बाद मुकेश ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच लिया।इसके बाद आरोपी ने उसे प्रमोशन व नयी कार देने की बात कही।जिस पर पीड़िता ने केस करने की बात कही तो, आरोपी उसका फोटो नेट में वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने इसके बाद अपनी माँ को घटना की जानकारी दी।परंतु लोक-लाज के डर से अपना मुंह बंद रखा।इधर आरोपी द्वारा बराबर धमकी दिये जाने से पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!