गोड्डा:2000 घूस ले रहा था,रंगेहाथ धराया बीपीओ,दुमका एसीबी की टीम ने कारवाई की है
गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के बीपीओ पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा को शुक्रवार को एसीबी दुमका की टीम ने रुपये 2000 घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि इसके पूर्व एसीबी की टीम ने पथरगामा प्रखंड के नाजिर जयप्रकाश नारायण साह को घूस लेते रंगे हाथों दबोचने के लिए जाल बिछाया था लेकिन नाजिर को इसकी भनक लग गई थी और वह मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे।इसके बाद एसीबी की लगातार प्रखंड मुख्यालय में नजर बनी हुई थी। बीपीओ के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने इसकी जांच पड़ताल की और बीपीओ को अपने जाल में फंसाया। टीम बीपीओ को अपने साथ दुमका ले गई है। इससे पहले गोड्डा जिले के मेहरमा और पोड़ैयाहाट प्रखंड में एसीबी ने तीन कर्मचारियों को घूस लेते गिरफ्तार किया था।