गिरिडीह:साबुन,शैम्पू और वाशिंग पाउडर लदा मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त,तीन लोगों की मौके पर मौत,एक घायल…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस बार तीन लोगों की मौत हो गई है। यह घटना कोवाड़-कोडरमा पथ पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोदईडीह मोड़ के समीप घटी है। घटना शनिवार की देर शाम की है। मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के साथ अन्य पदाधिकारी तथा जवान पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को निकलाते हुए कब्जे में लिया है।बताया जाता है कि साबुन, शैम्पू और वाशिंग पाउडर लदा मालवाहक गिरिडीह से भरकट्टा की तरफ जा रहा था। इस बीच कोदईडीह मोड़ के समीप वाहन से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क के किनारे पेड़ से जा टकरायी।पेड़ से टकराते ही वाहन पलट गयी और उसपर लदा सारा सामान बिखर गया।वहीं वाहन के अंदर बैठे चार लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ लेदा के प्रभारी मुखिया बिनोद पाण्डेय बचाव कार्य में जुटे तथा मुफ्फसिल पुलिस को सूचित भी किया गया।लोगों के सहयोग से एक को जीवित निकाला गया जबकि दो की लाश निकाली गई। वहीं तीसरे व्यक्ति की लाश निकालने में काफी माशक्कत करनी पड़ी। जेसीबी का सहयोग लिया गया।मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है। कहा है कि मृतकों की पहचान की जा रही है। बताया कि सभी मृतकों के शव को सदर अस्पताल भेजवाया गया है जहां पोस्टमार्टम होगा।