गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई की,32 पशुओं को कराया मुक्त,चालक गिरफ्तार
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के रास्ते गौवंश को बिहार से बंगाल ले जा रहे तस्करों का एक ट्रक पकड़ा गया है।जिसमें एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए वाहन में 32 पशुओं को एक साथ ले जाया रहा था। पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त कराया है।जिसकी पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है।बताया जा रहा है कि पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रखा है। जिसके बाद से विभिन्न थाना की पुलिस ने हर रूट पर नजर रख रही है।इसी दौरान बुधवार की रात एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ मालवाहक बिहार से चला है जिसमें मवेशी लदे हुए हैं।तस्कर इन वाहनों को गिरिडीह जिला से होते हुए धनबाद के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे।जिसके बाद सभी थाना को अलर्ट किया गया और ताराटांड थाना प्रभारी प्रदीप महतो भी दलबल के साथ गस्त में जुट गए। इस बीच अहिल्यापुर मोड़ के पास अहले सुबह करीब 4 बजे वाहन को पकड़ लिया गया।वाहन में क्षमता से अधिक क्रूरतापूर्वक पशुओं लोड किया था।जिसमें 32 गाय और 8 बैल लदा हुआ था।जब चालक से कागजात की मांग की गई तो चालक ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया।उसके सभी पशुओं और ट्रक संख्या BR-27E/8491 को जप्त कर लिया है।पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पूरे मामले पर एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि किसी भी तरह के अवैध कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने को लेकर पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। इस एक महीने के दौरान पशु तस्करों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई की गई है।इस बार भी जिस वाहन को पकड़ा गया है, उसका पूरा डिटेल निकाला गया है, इस धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।