गिरिडीह पुलिस ने फिर सात साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार,चार माह में अबतक 179 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिला पुलिस ने फिर एक बार साईबर अपराधियों के खिलाफ़ बड़ी कारवाई की है। सात साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। जिन्हें पकड़ा गया है वे सभी टाटा कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड धारकों से ठगी रहे थे।सभी की गिरफ्तारी प्रतिबिंब पोर्टल से एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर हुई है।

अहिल्यापुर थाना इलाके के सिंहपुर के अलावा अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में अहिल्यापुर के सिंहपुर निवासी वर्तमान में मुफ्फसिल थाना इलाके के पांडेयडीह के रहने वाले संजीव कुमार (पिता जितेंद्र कुमार साव), बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद निवासी कुन्दन कुमार वर्मा (पिता दुपलाल प्रसाद वर्मा), देवघर जिले के मधुपुर थाना इलाका अंतर्गत बरवाढ़ भोखपुरा निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता (पिता परमेश्वर साव), जावेद अंसारी (पिता जब्बार अंसारी), साजिद अंसारी (पिता गफ्फार अंसारी), मरगोमुंडा थाना अंतर्गत मरनी निवासी समीर अंसारी (पिता सानू मियां), देवघर के ही खरवा थाना अंतर्गत मंजोरी निवासी अजित कमार (पिता भीम यादव) शामिल हैं।

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टीम में पुनि सह थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि श्यामबाबु राठौर, रौशन कुमार, सावन कुमार साहु सअनि संजय मुखियार, गजेन्द्र कुमार, आरक्षी 546 साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, आशुतोष रंजन को शामिल करते हुए छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से कुल 07 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से मोबाइल फोन 9, सिमकार्ड 12, एटीएम 02, पासबुक 01, आधार कार्ड 02 व दो बाइक बरामद किया गया है।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि चार माह में 179 अपराधियों को जेल भेजा गया है। जबकि 401 मोबाइल, 489 सिमकार्ड, 157 एटीएम और पासबुक, 10 चेकबुक, 17 पैनकार्ड, 16 आधार कार्ड, 29 वाहन, 03 आईपैड, 02 लैपटॉप और 14 लाख 37 हजार 310 रुपया नकद बरामद किया गया।