गुमला:हथियार के साथ तीन अपराधियों को घाघरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के घोडाटाँगर में पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार।तीनों गिरफ्तार अपराधियों में नयका उरांव डुको निवासी,योगेंद्र उरांव, ग्राम गड़गाव, सेन्हा निवासी एवं उमेश सिंह पतागाई निवासी है। अपराधियों के पास से लोडेड देसी कट्टा और 315 बोर के पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बात की जानकारी देते हुये एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने घाघरा थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घोडाटाँगर में तीन युवक दहसत फैलाने के उद्देश्य से हथियार के साथ घुम रहे है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुवे जब पुलिस घोडाटाँगर पहुँची तो पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। पुलिस ने तीनो युवकों को दौड़ाकर पकड़ा और उनकी तलाशी लेने पर नयका उरांव के कमर से एक देशी लोडेड कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल, योगेंद्र उरांव के पास से एक देशी लोडेड कट्टा एवं एक गोली तथा उमेश के पॉकेट से एक गोली पुलिस ने बरामद किया। छापेमारी दल में अमित कुमार चौधरी सहित पुलिस जवान शामिल थे।

रिपोर्ट:पंकज कुमार,घाघरा गुमला।

error: Content is protected !!