Ranchi:राज अस्पताल में सुबह शार्ट सर्किट होने से आग लग गई,कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा तफरी मची,आग पर तुरन्त काबू पा लिया
राँची।राजधानी राँची के मेन रोड स्थित राज हॉस्पिटल में शुक्रवार की सुबह पांच बजे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से आग सातवें फ्लोर के नर्सिंग काउंटर पर लगी थी। इसके बाद सातवें और आठवें तथा नौवें फ्लोर पर धुआं भर गया था। आपात स्थिति को देखते हुए तत्काल अस्पताल प्रबंधन ने सातवें और नौवें फ्लोर पर भर्ती मरीजों को वार्ड से बाहर निकाल कर बैठाया।और तुरन्त अस्पताल की टीम सक्रिय हुई और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग नर्सिंग काउंटर तक ही सीमित रही। लेकिन धुआं अधिक भर जाने के कारण केबिन और वार्ड से मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं अग्निशमन सेवा की टीम के आने तक आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक मरीज और मरीजों के परिजन अस्पताल से बाहर रहे। स्थिति नियंत्रण होने के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कराया।करीब 40 की संख्या में इन मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया था।