लातेहार:मालगाड़ी का इंजन हुआ बेपटरी,कोई हताहत नहीं,इंजन को पटरी पर लाने का कार्य जारी

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में बरवाडीह रेलवे स्टेशन के शंटिंग जोन में शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया।जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना से रेल परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है इंजन को पटरी पर लाने के लिए रेल प्रशासन के द्वारा राहत कार्य आरंभ कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि शनिवार को बरवाडीह रेलवे स्टेशन के पास 16-सी फाटक के पास शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का इंजन रेल पटरी से नीचे उतर गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद तत्काल राहत कार्य आरंभ करते हुए रेलवे इंजन को पटरी पर लाने का काम तेजी से शुरू किया गया।हालांकि इस घटना में रेलवे परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। लेकिन इंजन के पटरी से उतरने के कारण रेलवे को आर्थिक क्षति हुई है।

इधर बताया जा रहा कि शुक्रवार की रात भी रेल दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी थी।शुक्रवार की रात कोयला ले जा रहे एक मालगाड़ी की बोगी इंजन और अन्य डिब्बे से अलग हो गयी थी। हालांकि रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूरों की तत्परता के कारण तत्काल इसकी सूचना रेल अधिकारियों को मिल गयी। जिससे मालगाड़ी को वापस पीछे लाकर अलग हो गए बोगी को फिर से जोड़ा गया और उसे गंतव्य तक रवाना किया गया. स्टेशन गेट के पास पटरी से नीचे उतरे रेलवे इंजन को वापस पटरी लाने के लिए राहत कार्य अंतिम चरण में है।

error: Content is protected !!