शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ठंड बाद लौटेंगे झारखण्ड, चेन्नई में पति से मिल पत्नी ने किया दावा
राँची। चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) के डॉक्टरों ने झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को नवजीवन दिया है। सफल लंग्स ट्रांसप्लांट से ही शिक्षा मंत्री ने कोरोना को मात दी है। अब बिल्कुल ही स्वस्थ हैैं। उनके चाहने वाले तो अब अपने मंत्री को फिर से उसी अंदाज में अपने क्षेत्र में काम करते देखना चाहते हैं।
जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि झारखण्ड में अभी बहुत ठंड है। ठंड में थोड़ी कमी होने के बाद शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो घर लौटेंगे। चेन्नई में इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार अब वे पूरी तरह से ठीक हैं, लेकिन झारखण्ड सरकार व स्वजनों ने उन्हें कुछ और दिन आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने खुद कहा है कि जब तक ठंड में थोड़ी कमी न आए तब तक वे चेन्नई में ही आराम करें। चेन्नई का मौसम थोड़ा गर्म है, जिससे उन्हें लाभ मिल रहा है।
बता दें कि शिक्षा मंत्री की पत्नी बेबी देवी अपने तीनों पुत्रियों के साथ चेन्नई एमजीएम गत 14 जनवरी को ही पहुंची हुई है। उनके साथ भतीजा प्रदीप महतो, दिवाकर महतो व अजय कुमार महतो सहित मंत्री के दामाद भी उपस्थित हैं।