निलंबित आईएएस पूजा सिंघल मामले में ईडी ने एक बिल्डर से की पूछताछ

राँची।झारखण्ड के निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी की जांच जारी है। एक ओर ईडी जहां पूजा सिंघल उसके पति और सीए सुमन कुमार से पूछताछ कर रही है,वहीं दूसरी ओर ईडी ने बुधवार को बिल्डर विनय को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया।बिल्डर विनय से इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की है।जानकारी के मुताबिक, विनय से ईडी ने दो घंटे तक पूछताछ की।बताया जा रहा है कि जैन समाज से जुड़े ट्रस्ट की जमीन संबंधी मामले में पूछताछ की गई है।पूजा सिंघल से ईडी की पूछताछ जारी है।वहीं सूत्रों से पता चल रहा है कि पूजा सिंघल ईडी को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही हैं बार- बार खराब सेहत का हवाला दे रही हैं।हालांकि बीच बीच में उनका मेडिकल चेक अप कराया रहा है, तो हेल्थ नॉर्मल मिल रहा है।

error: Content is protected !!