अरुणाचल प्रदेश के हाई सिक्युरिटी वाली खोंसा जेल से खुंखार उग्रवादी सहित दो कैदी फरार,भागने के दौरान गार्ड का AK-47 छीन ली,फिर गोली मारकर हत्या कर दी..

डेस्क टीम:
अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले की उच्च सुरक्षा वाली खोंसा जेल से रविवार शाम को उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) के निक्की सुमी गुट के खूंखार उग्रवादी समेत दो कैदी फरार हो गए। कैदियों ने भागने से पहले ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी (संतरी) से उसकी सर्विस रायफल छीनने के बाद उसे गोली मार दी। फरार कैदियों में निक्की सुमी गुट का उग्रवादी रोक्सेन होमचा लोवांग और टिप्पू किटन्या शामिल हैं।वहीं, मृतक सुरक्षाकर्मी की पहचान सीटी वांगनियाम बोसाई के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो कैदियों ने ड्यूटी पर तैनात संतरी सीटी वांगनियाम बोसाई से एके-47 राइफल छीन ली और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही एके-47 राइफल लेकर फरार हो गए। उन्होंने आगे कहा कि फरार कैदियों की तलाश की जा रही है। व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया है।जिले के एसपी रोहित राजबीर सिंह ने कहा कि दोनों कैदी यूटीपी सेल से भाग गए। वहीं, सीटी बोसाई को बेहतर इलाज के लिए डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा था, इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और फरार कैदियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।