दो बाइक में सीधी भिड़ंत,दो युवक गंभीर रूप से घायल, एक का पैर कट कर हुआ अलग

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र ईटकिरी गांव के पास नीमा ढलान के समीप रविवार को दो मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आदर बाजार से अपने घर ईटकिरी आने के क्रम में ईटकिरी गांव के समीप नीमा ढलान के पास दो मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत हुई।जिसमें ईटकिरी निवासी दुबराज उरांव 19 वर्ष एवं कार्तिक उरांव 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार थी विकास उरांव 19 वर्ष का एक पैर कटकर अलग हो गया।आनन-फानन में घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया।जहां चिकित्सकों ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया।
रिपोर्ट:कुमार पंकज

error: Content is protected !!