देवघर:जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत,तीन महीने से था बीमार

देवघर।झारखण्ड के देवघर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत हो गई।सारवां थाना क्षेत्र का रहने वाला नरेश पत्रलेख दहेज प्रताड़ना के मामले में जेल में बंद था।करीब तीन महीने से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।इसी दौरान उसकी बुधवार की रात मौत हो गई। नरेश के शव को सदर अस्पताल के शीत गृह में सुरक्षित रखा गया। साथ ही मामले में केंद्रीय कारा के अधीक्षक को भी अवगत कराया गया है।गुरुवार को मृत कैदी के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बीते 7 मई 2022 को दहेज प्रताड़ना के मामले में 70 वर्षीय नरेश पत्रलेख उनकी पत्नी व बेटा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। इस मामले में नरेश पत्रलेख विचाराधीन है। बुधवार की रात को अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गयी। इसके बाद ऑन ड्यूटी चिकित्सक को मामले की पूरी जानकारी दी गयी।डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया मगर इलाज के क्रम में कैदी की मौत हो गयी।

error: Content is protected !!