सड़क किनारे मिला 8वीं कक्षा की छात्रा का शव,मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

 

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले में सड़क किनारे एक छात्रा का शव मिला है।शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।यह मामला जिले के बगडू थाना क्षेत्र के निरहू करंज मोड़ के पास की है।जहां बुधवार को एक छात्रा का शव बरामद किया गया है।मृतक की पहचान निरहू गांव निवासी मोकिम खान की पुत्री रुफी खातून (14 वर्ष) के रूप में हुई है। छात्रा मंगलवार दोपहर से अपने स्कूल से लापता थी।छात्रा एक सरकारी विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ाई कर रही थी। बुधवार की सुबह सड़क के किनारे छात्रा का शव देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना बगडू थाना पुलिस को दी।जिसके बाद बगडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।छात्रा ने की हत्या की गई है या फिर उसने आत्महत्या की है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।वहीं आशंका ये भी जताया जा रहा है की छात्रा की हत्या प्रेम प्रसंग में हो सकता है।छात्रा मंगलवार को घर में कह कर निकली थी कि स्कूल जा रही हूं।सबको पता था कि दोपहर तक वह स्कूल से लौट कर घर आ जाएगी।लेकिन रात तक वह घर नहीं आई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. इसी दौरान बुधवार की सुबह उसका सड़क किनारे शव बरामद हुआ।वहीं नाबालिग छात्रा का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया है।

error: Content is protected !!