#कोरोना ब्रेकिंग:लालू यादव के सेवादारों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से फिर से होगी लालू यादव की कोरोना जांच,राँची(1566)पहले और जमशेदपुर(1444)दूसरे नम्बर पर है….

झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा-8479 है।

राँची।राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव कोरोना जांच में निगेटिव मिलने के बाद फिलहाल इस खतरनाक और जानलेवा वायरस से दूर हैं, लेकिन वे कब तक संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे इसका पता अगले दो-तीन दिनों में चलेगा। जिस तरह लालू के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को जांच में कोरोना पॉजिटिव करार दिया गया है, उससे एक बार फिर लालू को लेकर परिजनों और शुभचिंतकों की आशंकाएं बढ़ गई हैं। रविवार को लालू के साथ 24 घंटे रहने वाले 3 सेवकों की पहचान कोरोना पॉजिटिव के रूप में की गई है। साथ ही उनके कमरे की साफ-सफाई करने वाली मेड भी कोरोना संक्रमित मिली है। ऐसे में 12 गंभीर बीमारियों से ग्रस्‍त लालू के लिए खतरा अभी टला नहीं है।

राँची के रिम्स अस्‍पताल में इलाजरत बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव फिलहाल कोरोना के संक्रमण से दूर हैं, लेकिन कितनी दूर हैं इसका पता तीन दिनों बाद ही चल सकेगा। रविवार को उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनके परिजनो, समर्थकों व शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली, लेकिन देर रात उनके तीनों सेवादारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ गई। लगातार सेवादारों के संपर्क में रहने के कारण लालू यादव पर अब भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले इन्‍हीं तीन सेवकों पर पेइंग वार्ड में भर्ती लालू को संभालने की जिम्‍मेवारी है।

झारखण्ड में कोरोना मरीज का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है।राज्य में दो जिले में कोरोना मरीज का बेतहासा बढ़ रहे हैं।जिमसें राज्य की राजधानी राँची और लोह नगरी जमशेदपुर है।इन दोनों शहरों में तो कोरोना कोना कोना में निकल रहा है।लोग अगर सतर्कता और सरकार इस पर ध्यान नहीं दिया तो इस वैश्विक महामारी में ना जाने कितनों को लपेट लेंगे।इसलिए लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करते हुए सावधानियां बरतने की जरूरत है।

राज्य के जिले में कोरोना मरीज की स्थिति

कोरोना पॉजिटिव मामले में आंकड़े अनुसार राँची 1566 के साथ पहले पहले और जमशेदपुर 1444 के साथ पहले स्थान पर है ,धनबाद 482 चोथे और हजारीबाग 526 तीसरे,कोडरमा 469 पांचवे और सिमडेगा 407 आंकड़े के साथ छठे स्थान पर है।

झारखण्ड के जिले में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े इस प्रकार है।
राँची 1566
जमशेदपुर 1444
हजारीबाग 526
धनबाद 482
कोडरमा 469
सिमडेगा 407
गढवा 405
रामगढ़ 332
गिरीडीह 282
चतरा 266
पलामू 251
गुमला 239
लातेहार 229
लोहरदगा 225
चाईबासा 222
पाकुड़ 203
सरायकेला 203
साहेबगंज 164
बोकारो 151
देवघर 149
गोड्डा 102
दुमका 58
जामताड़ा 54
खूँटी 50
——— ——-
24 कुल- 8479

error: Content is protected !!