चाईबासा:नक्सलियों की साजिश नाकाम,तीन आईईडी बरामद

चाईबासा।सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने रविवार को जिले के टोंटो थाना क्षेत्र माटकुलोर के घने जंगल से तीन आईडी बरामद किया है। बरामद किए गए सभी आईडी पांच 5 किलो के हैं सुरक्षाबलों ने तीनों आईडी को विनष्ट कर दिया।

पत्थर के बीच छिपाकर रखा गया था आईडी

नक्सलियों ने सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य घने जंगल में पत्थर के बीच आईडी छिपा कर रखा था। सीआरपीएफ और जिला बल के द्वारा चलाए गए विशेष तलाशी अभियान के दौरान यह तीनों आईडी बरामद किया गया।

error: Content is protected !!