कांग्रेस विधायक कैश कांड: कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखण्ड के तीन विधायकों सहित पांच लोगों को अंतरिम जमानत दी,कई शर्तो के साथ जमानत दी
राँची/कोलकाता।झारखण्ड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को बीते 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल की हावड़ा जिला की पुलिस ने करीब 49 लाख नगद के साथ गिरफ्तार किया था।इस मामले में जेल में बंद तीनों विधायक समेत पांच लोगों को कोलकाता हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है।अदालत ने यह शर्त रखी है कि तीनों विधायकों को पासपोर्ट जमा करना होगा। साथ ही 3 महीने तक कोलकाता में ही रहना होगा।बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने तीनों विधायकों को पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास बीते 30 जुलाई वाहन जांच के दौरान नकदी के साथ हिरासत में लिया था।नकदी इरफान की गाड़ी से मिली थी, जिसमें तीनों विधायक थे।इरफान अंसारी ने दावा किया था कि साड़ी खरीदने बड़ाबाजार आते हैं और उसी से जुड़ा यह पैसा है।भारी मात्रा में नकदी के साथ धरे गए कांग्रेस के तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को 31 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।उनके साथ रहे दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।इधर, पार्टी ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था।