सीएम ने डीजीपी को दिया आदेश,राज्य में अब पुलिस पशुधन तस्करी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी

राँची।झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू में समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी नीरज सिन्हा को आदेश दिया है कि राज्य में अब पुलिस पशुधन तस्करी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। पशुपालन विभाग के एनिमल हसबेंडरी ऑफिसर की मौजदगी में ही तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी।दरअसल समीक्षा बैठक में पशु तस्करी को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया।सवाल उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डीजीपी को इस संबंध में सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश जारी करने को कहा है।

जिले के मेदिनीनगर में पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में झारखण्ड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, पलामू और गढ़वा के अधिकारी मौजूद थे।इनके अलावा मेदिनीनगर विधायक आलोक कुमार चौरसिया, विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी,पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ,मनिका विधायक रामचंद्र सिंह भी शामिल हुए।