Ranchi:लोअर बाजार थाना क्षेत्र में सिटी डीएसपी ने की छापेमारी,दो मटकाबाज गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के। लोअर बाज़ार थाना क्षेत्र में गुरुवार को सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने मटका के अड्डे पर छापेमारी की। छापेमारी में दो मटकाबाज गिरफ्तार हुए है। गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम अजय और दूसरे का आसिफ है। इनके पास से पुलिस ने मटका खेलवाने का सामान,पर्चा, कैलकुलेटर और मटका का रशीद मिला है।।बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि लोअर बाजार क्षेत्र में फिर से मटका का धंधा शुरू हो गया है। इसके बाद सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर गुरुवार को छापेमारी की गई। पुलिस को देख अड्डे से कई मटका खेलने वाले फरार हो गए।लेकिन पुलिस ने दो मटकाबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!