क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड से बचने के लिए सीआईडी ने गाइडलाइन जारी की

राँची।अपराध अनुसंधान विभाग,राँची झारखण्ड (सीआईडी) ने आम लोगों को क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड से बचने के लिए गाइडलाइन जारी की है। जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि इन दिनों साइबर अपराधियों द्वारा क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित फ्रॉड किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।इस अपराध को करने के लिए साइबर अपराधी आम लोगों से व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क में आते हैं। लोगों से दोस्ती और शादी का झांसा देकर अपने बातों में फंसाते हैं।फिर अलग-अलग बैंक खातों में और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट एड्रेस में बैंक या क्रिप्टो वॉलेट से पैसे डालने के लिए कहते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड से बचने के लिए आम नागरीक से अपील:

–किसी भी अनजान इंटरनेशन , वर्चुअल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आने पर उनकी बातों में आकर पैसों का आदान प्रदान करने से बचे।
–एसएमएस के माध्यम से कोई अनजान लिंक प्राप्त होने पर उस पर क्लिक न करें।
–निवेश के नाम पर अनजान बैंक खातों और क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में पैसे निवेश करने से बचें।
–किसी भी फ्रॉड का शिकार होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या www. cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।