30 हजार का टिकट लेकर देखने पहुंचे थे रंधावा का कार्यक्रम,खाना नहीं मिलने की शिकायत की ताे व्यवस्थापक ने पीटा,चेन छीना

राँची।जिले के कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके रिजाॅर्ट में 17 जून की रात आयाेजित गुरू रंधावा के कार्यक्रम में हजारीबाग से शामिल हाेने पहुंचे 2 युवकाें के साथ व्यवस्थापक ने मारपीट की और गले से चेन छीन लिया। पीड़ित संताेष कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में संताेष सिंह ने बताया है कि वह 30 हजार का टिकट लेकर अपने मित्र बिरेंद्र सिंह के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे। टेबल पर सर्विस देने वाला स्टाफ के नहीं रहने और खाना नहीं देने की शिकायत व्यवस्थापक से की ताे भड़क गए। ब्लू स्टाेन के संयाेजक संजीव सिंह एवं व्यवस्था में लगे अन्य लाेगाें ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दाैरान दाेनाें के गले से साेने की चेन छीन ली जिसका अनुमानित किमत लगभग 2.50 लाख है। संताेष कुमार के अलावा डाेरंडा निवासी मनिष कुमार ने भी पानी का बाेतल मांगने पर ब्लू स्टाेन के व्यवस्थापक अाैर रिऋि सिंह के िखलाफ गाली-गलाैज करते हुए मारपीट करने का अाराेप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।

अायाेजक के बेटे अाैर भतीजे काे पीटा, गाड़ी में ताेड़फाेड़ करते हुए लूट लिया 4 लाख

गुरू रंधावा का कार्यक्रम अायाेजित कराने वाले संजीव सिंह के भतीजे अादित्य विक्रम अाैर बेटे सानवी नारायण के साथ मारपीट की गई। पीड़ित अादित्य विक्रम ने कांके थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि कार्यक्रम खत्म हाेने के बाद 30-40 लाेगाें ने रिजाॅर्ट का दरवाजा बंद कर दाेनाें भाईयाें पर हमला कर दिया। सभी के हाथ में लाठी-डंडा अाैर राॅड था। इस दाैरान गाड़ी जेएच01डीई 0015 में ताेड़फाेड़ करते हुए टिकट के करीब 4 लाख रुपए लूट लिए। अाराेपियाें द्वारा लगभग 2 लाख की लागत का चेन अाैर लाॅकेट भी छिन लिया। मारपीट करने वालाें में अमिताभ रंजन उर्फ राहुल सिंह, मनीष शर्मा अाैर कांके रिसार्ट का मैनेजर केके समेत अन्य लाेग शामिल थे। इधर, अमिताभ रंजन ने भी संयाेजक एवं संचालक संजीव कुमार सिंह के बेटे सानवी नारायण अाैर भतीजा अादित्य विक्रम के खिलाफ मारपीट करते हुए हथियार के बल पर चेन लूटने की बात कहते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में अमिताभ रंजन ने बताया है कि रंधावा का कार्यक्रम में 30 हजार का टिकट लेकर शामिल हुए थे। खाना नहीं मिलने की शिकायत संजीव सिंह से की ताे उनके बेटे अाैर भतीजे ने गाली-गलाैज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दाैरान हथियार दिखाकर चेन लूट लिया। मारपीट के दाैरान वह बेहाेश हाे गए जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!