बोकारो:जमीन में गड़ा मिला लापता व्यक्ति का शव,12 दिसंबर से था लापता,गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी…
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सहारा सिटी के पास एक शव मिला है।लाश जमीन के अंदर गाड़ा हुआ था। शव की शिनाख्त हो चुकी है।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के ले भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।बताया जाता है कि शव फुदनीडीह गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजाराम शर्मा की है। वो 12 दिसंबर से गायब था।इस संबंध में चास मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की बाइक गायब है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है।मृतक राजाराम शर्मा के भाई की माने तो उसकी आंख को भी निकाल दिया गया है। ऐसे में हत्या कर किए जाने का मामला है। हत्या की वजह क्या है? अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक राजाराम शर्मा 12 दिसंबर की शाम से लापता था और उसे आखिरी बार चीरा चास में देखा गया था।परिजनों की माने तो खोजबीन के बाद राजाराम शर्मा के गायब होने की लिखित शिकायत 14 दिसंबर को चास मुफस्सिल थाने में की गई थी, लेकिन मुफस्सिल थाना पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए लापता राजाराम को खोजने का काम नहीं किया। चास मुफस्सिल थाना प्रभारी नागेंद्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है।