ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत…..

गिरिडीह।जिले के गावां थाना क्षेत्र के गड़गी में ट्रैक्टर व बाईक की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान काला पत्थर निवासी मुमताज मियां के 19 वर्षीय पुत्र मो.कैफ के रूप में की गई है।बताया जाता है कि कैफ़ अपने घर काला पत्थर से पिहरा की ओर जा रहा था।इसी दौरान गड़गी के पास उसकी बाइक ईंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं,वही घटना की जानकारी मिलने के बाद गावां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।और दोनों वाहन को जप्त कर थाना लाया जा रहा है।

error: Content is protected !!