Bihar/Banka:घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा,परिजनों में शोक का लहर…

खबर बिहार से-

बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के विज्जीखरवा गांव के पास पिकनिक मनाकर लौट रहे बाइक सवार युवक का 1 जनवरी 2020 को एक्सीडेंट हो गया था।गम्भीर रूप से घायल युवक को बेलहर थाना पुलिस ने इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया था।

इलाज के दौरान आज युवक की सुबह मौत हो गई।

बेलहर थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार की शाम में बिज्जीखरवा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी।जिससे बाइक पर सवार दो घायल हो गया था।जिसमे एक युवक धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था।तुरन्त बेहतर इलाज हेतु भागलपुर भेज दिया गया था।उन्होंने जानकारी दिए कि मृतक युवक पसिया गांव के धीरज कुमार पिता स्व.अरविंद सिंह निवासी है।पुलिस ने आज युवक का पोस्टर्माटम कराके परिजनों को सौंप दिया तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू किया।

रिपोर्ट-गोलू सिंह बांका

error: Content is protected !!