बड़ी खबर:जमशेदपुर में चेकडैम में गिरा हाइटेंशन तार,1 महिला,3 बच्चे की मौत

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में बड़ा हादसा हुआ है।जहां चेकडैम में हाइटेंशन तार के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।यह घटना रविवार को जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित बेलाजुड़ी में चैक डैम में हुई है।बताया जा रहा है की 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटकर गिर जाने से वहां नहा रही महिला और तीन बच्चे की मौत हो गई। भाजपा सांसद अस्पताल पहुंचे हैं

मिली जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और घरों से बाहर निकलकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे।सूचना पर एमजीएम थाना की पुलिस समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार महिला और तीन बच्चे तालाब में नहाने गए थे।अचानक हाइटेंशन तार गिर गया जिससे तालाब में करंट में प्रवाहित होने लगी. चारों लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।मृतकों में विमल महतो, कमल महतो, रोहित महतो और एक महिला शामिल है।

error: Content is protected !!