Ranchi:बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस हत्थे चढा चार अपराधी,हथियार बरामद
राँची।जिले के बुड़ु थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए,बुंडू थाना क्षेत्र के जयराम होटल के पास चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधियों में समीर स्वांसी,अविनाश नायक,सन्नी नायक और जयदीप कुमार शामिल हैं। इन अपराधियों के पास दो पिस्टल,दो बाइक और चार मोबाइल बरामद किया है।
हथियार खरीद बिक्री के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी
बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी,कि कुछ अपराधी हथियार लेकर बुंडू स्थित जयराम होटल के पास पहुँचे हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। मिली सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बुंडू थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रमेश कुमार,दशमफॉल थाना प्रभारी अन्य पुलिस के साथ पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान शुरू किया इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि समीर बुंडू के किसी व्यक्ति को दोनों पिस्टल बिक्री के लिए 70 हजार रूपए में बातचीत किया है।उसके उसके बाद पिस्टल देकर किसी घटना को अंजाम देता।वहीं पुलिस ने पिस्टल खरीदने वाले व्यक्ति को बुलाकर उसे भी पकड़ लिया गया।पुलिस ने आगे की कार्रवाई जारी रखा है।अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।