Ranchi:नामकुम थाना का एएसआई को एसीबी ने पांच हजार रूपया घूस लेते किया गिरफ्तार

राँची।घूसखोर एएसआई रंगेहाथ घुस लेते गिरफ्तार किया है।नामकुम थाना का एएसआई पांच हजार रूपया घूस लेते गिरफ्तार हुआ है।एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नामकुम थाना के एएसआई रविंद्र राम को पांच हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार करने के बाद एसीबी ने एएसआई को अपने साथ एसीबी मुख्यालय ले कर चली गई जहां एएसआई से पूछताछ की जाएगी।

पांच हजार रुपया घूस लेते होटल से गिरफ्तार हुआ एएसआई:

जानकारी के अनुसार नामकुम थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष कुमार नाम के व्यक्ति से एक केस के नाम में मदद करने के नाम पर एएसआई ने घूस की मांग किया था।जबकि संतोष घूस देने को तैयार नहीं था।इसकी जानकारी संतोष ने एसीबी को दी थी।शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई। जिसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नामकुम थाना के पास न्यू बनारसी ढाबा से एएसआई को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!