प्रेमिका को जैसे पता चला प्रेमी की शादी होने वाली है,तमिलनाडु से सीतामढ़ी पहुँच गईं,पुलिस की पहल पर दोनों की शादी हुई…

सीतामढ़ी।अपने प्रेमी से मिलने की चाहत में एक प्रेमिका तमिलनाडु से सीधे सीतामढ़ी पहुंच गई। प्रेमिका शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती थाने पहुंचकर शिकायत की। फिर पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ा और थाने में ही विधि विधान से शादी कराई। रहा था। प्रेमिका ओडिशा के कोरापुट जिले की रहने वाली है।

यह मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव की है। गांव के युवक लालबाबू राय (28) तमिलनाडु में सिलाई का काम करता था। यहां ओडिशा की रहने वाली मीनू कुमारी (30) अपनी मां के साथ रहती थी। यही दोनों संपर्क में आए और एक दूसरे को पसंद करने लगे। दो साल तक प्रेम प्रसंग चला। इसके बाद युवक तमिलनाडु से घर आ गया। मीनू कुमारी को पता चला कि प्रेमी लालबाबू की शादी होने वाली है। इसके बाद वह प्रेमी के पास पहुंच गई।

प्रेमी की शादी की सूचना मिलने के बाद प्रेमिका मीनू परेशान हो गई। मीनू अपने परिजन को बिना बताए अकेले ही गुरुवार को सोनबरसा थाने के मढ़िया गांव पहुंची। प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई, लेकिन प्रेमी के परिवार वाले तैयार नहीं हुए। इसके बाद प्रेमिका सोनबरसा थाना पहुंचकर शिकायत की।

थाना परिसर में हुई शादी

प्रेमिका को स्थानीय लोगों और परिजनों ने काफी समझाया, लेकिन प्रेमिका मानने को तैयार नहीं थी। इसके बाद प्रेमिका सोनबरसा थाना पहुंची औप थानाध्यक्ष से अपनी कहानी बताई। पुसिलकर्मी युवक और परिजन को थाना बुलाया और थाना परिसर के मंदिर में दोनों की सहमति से शादी कराई।

2 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि प्रेमी लालबाबू राय तमिलनाडु में सिलाई का काम करता था। दोनों तमिलनाडु में ही रहते थे। प्रशिक्षु डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पूर्व मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार और दिनेश महतो समेत अन्य पुलिसकर्मियों के सामने दोनों की शादी करा दी है।

error: Content is protected !!