Ranchi:वन विभाग का फर्जी बहाली का विज्ञापन निकालने वाले गिरफ्तार,फर्जी यूआरएल तैयार कर वनरक्षी पद पर रिक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था
राँची।राजधानी राँची के डोरंडा थाना पुलिस ने वन विभाग के ओमप्रकाश के विभागीय यूआरएल का अवैध रूप से प्रतिरूपण कर ठगी करने के मामले आरोपी प्रवीण कुमार झा को गिरफ्तार किया है।बताया गया कि आरोपी प्रवीण झा बोकारो के सेक्टर छह में आवास संख्या 1048 का रहने वाला है।आरोप है कि प्रवीण झा ने सहयोगी मनोज कुमार के साथ मिलकर 22 जुलाई को ऑनलाइन गो डैडी के जरिए वन विभाग का फर्जी यूआरएल तैयार कर वनरक्षी पद पर रिक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया। इसके जरिए उसकी योजना कई लोगों से आवेदन के नाम पर मोटी रकम की वसूली की थी। उसने इस मंशा के साथ कई लोगों से ठगी भी की थी। इसका खुलासा मामला दर्ज किए जाने और साइबर सेल के अनुसंधान में हुआ। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के समय उस मोबाइल फोन को बरामद किया, जिसके जरिए ठगी की जा रही थी। मामले का खुलासा करने में राँची साइबर सेल डीएसपी यशोधरा सहित डोरंडा थाना पुलिस की भागीदारी रही।