रामगढ़:दुकान के बाहर खड़ी दो बाइक में असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी,छानबीन में जुटी है पुलिस

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के अमर नगर में असमाजिक तत्वों ने दो बाइक में आग लगा दी। घटना शुक्रवार देर रात की है।स्टूडेंट बुक डिपो के संचालक मिथिलेश कुमार गुप्ता की बजाज डिस्कवर बाइक (जेएच02जी-6784) व एक फल विक्रेता की बाइक को असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार की बाइक उसके दुकान के बगल वाले दुकान की शेड में खड़ी थी। वहीं दूसरी बाइक हीरो होंडा जो फल विक्रेता तुलसी मोदी की थी। उसे भी रोज की तरह शहादत हुसैन गैराज के एक दुकान की शेड में खड़ी कर रखी थी। अमर नगर के वार्ड सदस्य अख़्तर हुसैन जिनकी दुकान की शेड में तुलसी मोदी की बाइक खड़ी थी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे चट-चट की आवाज़ सुन कर जब घर से बाहर निकले तो दुकान की शेड में तुलसी मोदी की बाइक को आग की लपटों में जलते देखा, आगे जाकर देखा तो मिथिलेश की दुकान के बगल में एक और बाइक को जलते देखा। रात को ही मिथिलेश को फोन किया तो उसने नहीं उठाया। घर जाकर दरवाजा खटखटाया मगर किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला।दोनों बाइक पूरी तरह से जल कर ख़ाक हो चुकी है। तुलसी मोदी के परिवार की एक महिला व मिथिलेश गुप्ता ने बताया कि उनकी बाइक का इंसयोरेन्स भी फेल है। मिथिलेश ने बताया कि कोरोना काल में स्कूलों के बंद रहने से व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है, ऊपर से बाइक भी जल गई।इधर यही बात तुलसी की परिजन ने भी कही। घटना की सूचना वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को दे दी गई है। इस घटना से सड़कों के किनारे वाहन खड़ी कर रखने वालों में नई तरह का भय व्याप्त है। वाहनों की चोरियां होती थी पर वाहनों को आग लगा देने की ये पहली घटना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!