Ranchi:बाल सुधार गृह के अंदर में बाहर से गाँजा सहित अन्य नशीले समान फेंकते हुए एक युवक गिरफ्तार,एक फरार
राँची।राजधानी राँची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह के अंदर नशे का सामन फेंकने वाले एक युवक रंगेहाथ धराया है।बताया जा रहा है कि बाल सुधार गृह के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को नशे का समान अंदर फेंकते हुए धर दबोचा।जांच में आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशे के सामान बरामद हुए।
मिली जानकारी अनुसार बाल सुधार गृह के अंदर मौजूद बाल कैदी नशे की लत को पूरा करने को लेकर नशे के सामान अंदर मंगाते है।इसी मांग को पूरा करने के लिए जब बाल कैदियों की डिमांड पर दो युवक गांजा,नशे के टैबलेट, गुटखा, खैनी जैसे नशे के सामान लेकर बाल सुधार गृह के पास पहुंचे एक बैग में रखकर इन सामानों को अंदर फेंकने लगे लेकिन इसी दौरान सुधार गृह में तैनात जवान की नजर उनपर पड़ी जिसके बाद अलार्म बजाय गया और सुधार गृह की सुरक्षा में लगी क्यूआरटी की टीम ने दो में से एक आरोपी को धर दबोचा।और सदर थाने के हवाले कर दिया।
बता दें बाल सुधार गृह में ये कोई पहला मामला नहीं है पूर्व में भी इस तरह की बातें सामने आई हैं।बाल सुधार गृह के अंदर में शराब पार्टी की तस्वीरें वायरल हुई थीं।इसके बाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे।बावजूद इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है।
इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।जिसमें गिरफ्तार आरोपी नशे के सामान अंदर फेंकते नजर आ रहे हैं।दोनों आरोपी स्कूटी पर वहां पहुंचे थे.उनके द्वारा नशे के टैबलेट, गांजा, गुटखा सहित अन्य सामान फेंके गये थे।लेकिन सैफ जवान की तत्परता के चलते एक आरोपी दबोचा गया।एक भाग निकला है।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।